Yellow Teeth Remedies: क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि फोटो क्लिक करते वक्त कैमरामैन ने आपसे भरपूर मुस्कुराने को कहा हो, लेकिन आपके पीले दांतों ने इस मुस्कुराहट को रोक दिया हो ! क्या आप चाहकर भी ज़ोर से नहीं हंस पाते? दरअसल चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान लोगों का दिल जीत लेती है। इस खूबसूरत मुस्कान को पाने के लिए आपके दांतों का साफ होना भी बहुत जरूरी है। लेकिन कई बार लोगों के दांत पीले (Yellow Teeth Remedies) हो जाते हैं ! इसके कई कारण हो सकते हैं !
Yellow Teeth Remedies
कई बार दांतों में गंदगी जमा हो जाती है जिसे प्लाक कहते हैं। ये दांतों का रंग (White Teeth) खराब कर देते हैं ! अगर आप भी मोतियों जैसे सफेद दांत चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जो आपकी समस्या को चुटकियों में दूर कर देंगे !
पीले दांतों के लिए घरेलू उपाय
1. नारियल का तेल
दांतों को सफेद करने के लिए (Teeth Cleaning Tips) आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नारियल के तेल में नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं और फिर इसे कुछ देर मुंह में रखकर कुल्ला कर लें। दांतों की सफाई के लिए नारियल रामबाण है।
2. नमक
पीले दांतों को साफ करने (Yellow Teeth Remedies) के लिए एक चम्मच नमक में थोड़ा सा तेल और नींबू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट से अपने दांतों को ब्रश करें। इस पेस्ट का प्रयोग दिन में 3 बार करें। कुछ ही दिनों में दांत साफ होने लगेंगे और उनमें एक अलग चमक आ जाएगी। इस पेस्ट में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो दांतों को भी मजबूत बनाते हैं।
3. संतरे का छिलका
दांतों को सफेद करने (Teeth Cleaning Tips) का तीसरा तरीका है संतरे का छिलका। इसके लिए संतरे के छिलके का पाउडर बनाकर दांतों पर मलें। कुछ ही दिनों में आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा !
ये भी पढ़े :- Leaves For Hair Growth: इस पौधे के पत्ते बालों के लिए होते हैं फायदेमंद, इनके इस्तेमाल से बढ़ने लगते हैं बाल