Alum for Skin: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर झुर्रियां आना सामान्य बात है ! लेकिन अगर ये झुर्रियां समय से पहले दिखने लगे तो व्यक्ति का आत्मविश्वास खोने लगता है ! ऐसे में व्यक्ति कहीं भी बाहर निकलने से परहेज करने लगता है।
Alum for Skin
अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको इससे छुटकारा पाने के लिए फिटकरी से जुड़े 3 बेहतरीन उपाय बताने जा रहे हैं। इन उपायों को आजमाने से आपका चेहरा पहले की तरह (Skin Care Tips) चमक उठेगा !
त्वचा में आने लगता है कसाव
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार फिटकरी में ब्लीचिंग और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जिससे चेहरे से दाग-धब्बे हटाने और त्वचा के संक्रमण को दूर करने में काफी मदद मिलती है। इसके साथ ही फिटकरी के इस्तेमाल (Alum Benefits) से ढीली त्वचा में फिर से कसाव आने लगता है और चेहरा पहले जैसा जवां हो जाता है।
त्वचा के निखार में फिटकरी के फायदे
चेहरे की झुर्रियां दूर करने के लिए फिटकरी लें (Alum for Skin) और इसे पानी में डुबा लें। इसके बाद इसे चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें और कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे की ढीली त्वचा में कसाव आने लगेगा और झुर्रियां दिखना बंद हो जाएंगी।
चेहरे के काले दाग-धब्बे हटाने के लिए एक चम्मच जैतून का तेल और एक चम्मच फिटकरी पाउडर (Alum for Skin Care) मिलाकर घोल बना लें। इस उपाय को 15 दिन तक करने से आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी।
Alum for Skin
गर्मियों में तेज धूप होने पर सनबर्न की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में शरीर की त्वचा, खासकर चेहरे पर जलन के निशान दिखाई देने लगते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए 2 चम्मच फिटकरी के पाउडर (Alum Powder) को आधे कप पानी में मिलाएं और इसे धूप से जले हुए स्थान पर लगाना शुरू करें। इस उपाय को आधे महीने तक करने से त्वचा पहले जैसी हो जाएगी।
ये भी पढ़े :- Curd: दही के साथ न खाएं ये चीजें, पड़ सकते हैं लेने के देने
Weight Loss: रात में सोने से पहले करें ये काम, वजन होगा तेजी से कम