Yellow Teeth: पीले दांतों से है परेशान तो घर की इन 2 चीजों को मिलाकर लगा लीजिए चमक जाएंगे दांत

Yellow Teeth: दांतों का पीलापन हंसने, गाने और बात करने में भी झिझक पैदा कर सकता है। इस पीलेपन का कारण दांतों की ठीक से देखभाल न करना, दांतों की ठीक से सफाई (Teeth Cleaning Tips) न करना और ऐसी चीजें खाना हो सकता है जिससे दांत पीले हो जाते हैं। दांत प्लाक जमा होने, मुंह से सांस लेने, मीठा पेय पीने, पान मसाला और तंबाकू खाने, दवाइयों या सोडा पीने के कारण भी पीले हो सकते हैं। यहां जानिए इन पीले दांतों को कैसे साफ किया जा सकता है।

Yellow Teeth

Yellow Teeth साफ करने के घरेलू उपाय

अगर दांत पीले हो गए हैं तो घर पर मौजूद दो चीजें बेहद कारगर साबित होती हैं। ये चीजें हैं बेकिंग सोडा और नींबू का रस. पीले दांतों को साफ करने के लिए अक्सर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, नींबू का रस पीलापन और प्लाक को पिघलाकर दूर करने में मदद करता है। आपको बस एक कटोरी में बेकिंग सोडा लेना है और उसमें नींबू का रस मिलाना है। इस मिश्रण को ब्रश में लेकर दांतों पर मलें। इस तरह आप देखेंगे कि सिर्फ 2 से 3 इस्तेमाल से ही आपको पीलेपन (Yellow Teeth) से छुटकारा मिल जाएगा और आपके दांत साफ दिखने लगेंगे।

ये टिप्स भी काम आएंगे

कुछ अन्य उपाय भी दांतों का पीलापन दूर करने में कारगर साबित हो सकते हैं। स्ट्रॉबेरी को कुचलकर ब्रश की मदद से दांतों पर रगड़ने से दांतों का पीलापन दूर हो जाता है। नमक और सरसों का तेल मिलाकर दांतों पर मलने (Teeth Cleaning Tips) से भी दांत साफ हो जाते हैं। इस प्राकृतिक उपाय को आजमाने से आपको सांसों की दुर्गंध से भी छुटकारा मिल जाता है।

कई फलों के छिलके भी होते हैं जो पीले दांतों को साफ करने में कारगर होते हैं। उदाहरण के तौर पर केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को दांतों पर रगड़ने से असर दिखता है और संतरे के छिलके को सुखाकर और पीसकर दांतों के लिए टीथ व्हाइटनिंग पाउडर बनाया जाता है। आप इस पाउडर में पानी मिलाकर अपने दांत साफ (Yellow Teeth) कर सकते हैं।

यह भी जाने :- Curry Leaves For Hair: पतले बालों को भी घना और लंबा बना देते हैं ये पत्ते, जानिए नाम और इस्तेमाल

Anti Ageing Face Pack: लंबे समय तक रहना चाहते हैं जवां और खूबसूरत, तो घर पर बनाएं ये 3 फेस पैक

Leave a Comment