Alum For Skin Care: फिटकरी से गायब हो जाएंगे चेहरे की झुर्रियां और पिंपल के दाग-धब्बे, ऐसे करे इस्तेमाल

Alum For Skin Care: वैसे तो फिटकरी के कई फायदे हैं, लेकिन आज हम बताएंगे कि यह पिंपल्स, झुर्रियां, खुजली, एक्जिमा आदि को दूर करने में कैसे मदद करती है ! इस लेख में हम आपको फिटकरी के कुछ ऐसे अचूक उपाय बताने जा रहे हैं (Alum For Skin Care) जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है !

Alum For Skin Care

Alum For Skin Care

इससे पहले हम इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में बताते हैं, जो त्वचा के लिए रामबाण साबित होते हैं। दरअसल, फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल और ब्लीचिंग प्रॉपर्टी के गुण मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा को संक्रमण से बचाने और त्वचा के काले धब्बों के निशान को दूर करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही ये त्वचा में कसाव लाने का भी काम (Skin Care Tips) करते हैं !

फिटकरी के फायदे स्किन के लिए

  1. रंग निखारने में फिटकरी सबसे बेहतरीन (Alum Benefits) मानी जाती है ! अगर गर्मियों में सनबर्न की समस्या हो तो इसका इस्तेमाल काफी कारगर साबित हो सकता है। बस इसके लिए आपको 02 चम्मच फिटकरी पाउडर (Alum Powder) को आधे कप पानी में मिलाकर धूप से जले हुए स्थान पर लगाना होगा। अगर आप ऐसा रोजाना करेंगे तो 15 दिनों में धूप से झुलसी त्वचा का रंग हल्का होने लगेगा और एक महीने में पूरी तरह से गायब हो जाएगा !
  2. वहीं ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए 01 चम्मच फिटकरी पाउडर में 01 चम्मच जैतून का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इस उपाय को भी 15 दिनों तक अपनाएं ! फिर देखिये ब्लैकहेड्स कैसे दूर हो जायेंगे।
  3. इसके अलावा फिटकरी को पानी में डुबोकर चेहरे पर हल्के हाथों से मलें, फिर कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें, इसके बाद साफ पानी से धो लें ! यह उपाय आपके चेहरे पर बारीक रेखाएं और झुर्रियां (Skin Care Tips) आने से रोकेगा !

ये भी पढ़े :- Teeth Whitening: दातो को चमकाने के लिए इस्तेमाल करें ये पेस्ट, दूर होगा दातो का पीलापन

Natural Drinks For Loss Weight: पेट की थुलथुली चर्बी को तेजी से बर्न करेंगे ये 3 नेचुरल ड्रिंक्स, ये है तरीका

Leave a Comment