Besan Face Packs: बेसन का इस्तेमाल जितना खाना पकाने में किया जाता है उतना ही लोग इसे त्वचा की देखभाल (Skin Care) का हिस्सा भी बनाते हैं। बेसन में त्वचा से मृत कोशिकाएं हटाने, चेहरे पर निखार लाने और टैनिंग कम करने के गुण होते हैं, जो महंगी क्रीम से भी संभव नहीं है।
Besan Face Packs
अगर बेसन का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो आपको पार्लर से किसी भी तरह का फेशियल करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और घर बैठे ही मिनटों में त्वचा चमक उठेगी। यहां जानिए बेसन के एक-दो नहीं बल्कि चार लाजवाब फेस पैक (Besan Face Packs) बनाने की विधि। इन्हें बनाना आसान है और इनका असर भी जल्दी दिखता है।
बेसन और क्रीम
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको बेसन, नींबू और दूध की मलाई की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें। इसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की डालें और एक चम्मच मलाई भर कर मिला लें। यह सुनिश्चित करने के लिए कि पेस्ट बहुत गाढ़ा न हो, पानी या दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। आपका फेस पैक (Face Pack) तैयार है। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें।
बेसन और हल्दी
बेसन का यह फेस पैक पिंपल्स और एक्ने वाली त्वचा के लिए बहुत अच्छा साबित होता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें। चेहरे पर सुनहरी चमक तो आएगी ही, त्वचा (Skin Care) पर दाग-धब्बे और पिंपल्स भी नहीं होंगे।
बेसन और गुलाब जल
तैलीय त्वचा से पीड़ित लोगों को यह फेस पैक लगाना चाहिए। यह फेस पैक चेहरे से चिकनापन दूर करने में बहुत कारगर है। आपको बस इतना करना है कि आवश्यकतानुसार बेसन लें, उसमें गुलाब जल मिलाएं और मुलायम पेस्ट बना लें। इस फेस पैक को चेहरे पर कुछ देर तक लगाने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें। त्वचा चमक उठेगी और चिपचिपी नहीं दिखेगी।
बेसन और शहद
यह फेस पैक कील-मुंहासों वाली त्वचा के लिए भी अच्छा रहेगा। इस फेस पैक से त्वचा को जरूरी नमी भी मिलती है। फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में एक चम्मच शहद मिलाएं। अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो तो शहद की मात्रा बढ़ा सकते हैं। इस तैयार फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें। इस फेस पैक (Besan Face Packs) को हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है।
यह भी जाने :- Cough Home Remedies: मौसम बदलने पर होने लगे खांसी और फ्लू तो किचन के इन 5 मसालों का कर लीजिए सेवन