Bhringraj For White Hair: सफेद बालों को जड़ों से काला बना सकते हैं ये पत्ते, जानिए नाम और इस्तेमाल का तरीका

Bhringraj For White Hair: बढ़ती उम्र के साथ बालों के सफेद होने की समस्या भी बढ़ती जाती है। वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो कम उम्र में ही बालों के सफेद होने की समस्या का सामना करते हैं। वैसे तो सफेद बालों को काला करने के लिए हेयर डाई का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कई घरेलू उपाय (Bhringraj For White Hair) भी हैं जो बालों को काला करने में कारगर हैं।

Bhringraj For White Hair

यहां ऐसी ही लाभकारी पत्तियों का जिक्र किया जा रहा है। ये पत्तियां हैं भृंगराज की पत्तियां। भृंगराज की पत्तियों से बालों को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं और अगर इन पत्तियों का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो इनसे सफेद बाल भी काले हो जाते हैं।

सफेद बालों के लिए भृंगराज

भृंगराज आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है। इसे जड़ी-बूटियों (Bhringraj For White Hair) का राजा भी कहा जाता है। भृंगराज प्रोटीन, विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इसे बालों पर लगाने से हेयर फॉलिकल्स को फायदा होता है जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है, बाल मजबूत, स्वस्थ बनते हैं और समय से पहले बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता है। अगर बाल बहुत ज्यादा उलझे हुए या उलझे हुए हैं तो उन्हें मुलायम बनाने में भी भृंगराज का असर देखने को मिलता है। यह सिर पर जमा रूसी को भी दूर करता है।

जाने भृंगराज लगाने का तरीका

सफेद बालों पर भृंगराज लगाने से बालों की खोई हुई रंगत वापस आ जाती है। बालों को काला करने के लिए 2 मुट्ठी भृंगराज के पत्ते लें और उन्हें पानी में भिगो दें। इसके बाद इन पत्तों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में 3-4 चम्मच नारियल का तेल मिलाकर हेयर मास्क तैयार कर लें। इस हेयर मास्क को बालों पर आधे घंटे से एक घंटे तक लगाने के बाद धो लें। धीरे-धीरे ही सही लेकिन इससे बाल जड़ों से काले होने लगते हैं।

जिन लोगों के बाल थोड़े ही सफेद होते हैं, वे नारियल के तेल में करी पत्ता डालकर पका सकते हैं। इस तैयार तेल के नियमित इस्तेमाल से बाल जड़ों से काले होने लगते हैं।

जल्दी काले होंगे आपके बाल

सफेद बालों को काला (Bhringraj For White Hair) करने में मेथी का हेयर मास्क भी कारगर है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए मेथी के बीजों को रात भर भिगो दें। अगली सुबह इन बीजों को पीसकर बालों पर आधे घंटे से एक घंटे तक लगाएं और फिर धो लें। मेथी को नारियल के तेल में पकाकर भी बालों पर लगाया जा सकता है। इससे बाल काले होने में मदद मिलती है।

यह भी जाने :- Weight Loss Diet: वजन घटाने में दवा की तरह काम करते हैं फाइबर से भरपूर ये 5 फूड्स, आज से ही शुरू करें खाना

Curd Combinations: दही के साथ बिल्कुल नहीं खानी चाहिए ये 6 चीजें, बगड़ सकती है आपकी सेहत

Watermelon Panna: गर्मी की तपिश से राहत पाने के लिए आम नहीं, इस बार तरबूज का पन्ना करिए ट्राई

Leave a Comment