Dark Lips Causes: होठों को नेचुरली पिंक करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे, गुलाब की तरह होंगे मुलायम

Dark Lips Causes: चेहरे की तरह हमारे होठों को भी देखभाल की जरूरत होती है। होठों की त्वचा बहुत मुलायम होती है और इसमें पसीने की ग्रंथियां नहीं होती हैं। इससे होठों की त्वचा जल्दी सूखने और फटने लगती है। हम अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए हजारों उपाय करते हैं लेकिन अपने होठों की सही देखभाल नहीं कर पाते हैं। इससे हमारे होठों का रंग (Dark Lips Causes) धीरे-धीरे काला पड़ने लगता है।

Dark Lips Causes

मुलायम गुलाबी होंठ हर किसी को पसंद होते हैं। काले होठों से छुटकारा पाने के लिए इसके पीछे के कारणों को समझना जरूरी है। ताकि हम इन गलतियों से बचें और हमारे होठों की खूबसूरती बरकरार रहे। आपके होंठ काले (Dark Lips Causes) होने के पीछे ये 5 अहम कारण हो सकते हैं।

केमिकल वाले लिपस्टिक

लिपस्टिक और लिप ग्लॉस जैसे सौंदर्य प्रसाधनों के अत्यधिक इस्तेमाल से भी आपके होठों का रंग काला हो सकता है। इसलिए इनका इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें, नहीं तो ये प्रोडक्ट्स आपके होठों की खूबसूरती बढ़ाने की बजाय उनका रंग बिगाड़ सकते हैं। कम केमिकल वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल करें ताकि आप अपने होठों को केमिकल एलर्जी से बचा सकें। कई लिपस्टिक में पाए जाने वाले रसायन एलर्जी का कारण बनते हैं और हाइपर पिग्मेंटेशन जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं।

स्मोकिंग

धूम्रपान सेहत के साथ-साथ होठों का प्राकृतिक रंग भी खराब कर देता है। धूम्रपान आपके फेफड़ों के अलावा आपके होठों को भी नुकसान पहुंचाता है। ज्यादा सिगरेट पीने से आपके होंठ धीरे-धीरे काले होने लगते हैं।

मॉइस्चराइजिंग की कमी

होठों की त्वचा में तेल ग्रंथियां नहीं होती हैं जिसके कारण होठ रूखे हो जाते हैं और फटने लगते हैं। इससे बचने के लिए जरूरी है कि होंठों को समय-समय पर मॉइस्चराइज किया जाए। शरीर में पानी की कमी के कारण होंठ फटने लगते हैं और काले हो जाते हैं। यही कारण है कि सर्दियों में यह समस्या अधिक होती है। इसके अलावा होठों से मृत त्वचा (Dark Lips Causes) को हटाना भी जरूरी है, नहीं तो हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या होने लगती है। मृत त्वचा को हटाने के लिए समय-समय पर चीनी और शहद की मदद से स्क्रब करते रहें।

टेनिंग

यह अजीब लग सकता है लेकिन, यह सच है। होठों को धूप से न बचाने के कारण उनका रंग काला पड़ने लगता है। सन टैनिंग के कारण होंठ बहुत जल्दी काले हो जाते हैं। इसके अलावा कुछ लिपस्टिक सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर प्रतिक्रिया कर सकती हैं, जिससे होंठ काले होने का खतरा रहता है।

टूथपेस्ट से एलर्जी

अगर आप धूम्रपान नहीं करते और लिपस्टिक का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते, फिर भी अगर आपके होठों का रंग गहरा हो रहा है तो इसका कारण टूथपेस्ट हो सकता है। मेन्थॉल या लौंग युक्त टूथपेस्ट से भी लोगों को परेशानी होती है। इनमें पाए जाने वाले कुछ रसायन होठों को काला कर सकते हैं।

यह भी जाने :- White Hair Problems: सफेद बाल ने पर्सनैलिटी पर लगा दिया है धब्बा, आज से शुरू कर दें ये 5 काम

Tea For Weight Loss: सुबह खाली पेट पी लें इस मसाले से बनी चाय, पेट में जमा चर्बी मक्खन की तरह जाएगी पिघल

Face Massage Benefits: रात में सोने से पहले चेहरे पर इस तेल से 5 मिनट कर लें मसाज, मुंहासों के दाग और झुर्रियां होंगे गायब

Leave a Comment