Hair Care: कम उम्र में सफेद होते बालों को काला कर देती हैं ये पत्तियां, पैसे भी नहीं करने पड़ते हैं खर्च

Hair Care: कहा जाता है कि बढ़ती उम्र के साथ बालों के सफेद होने की समस्या भी आम हो जाती है. लेकिन, कम उम्र में भी बाल बहुत ज्यादा सफेद हो जाते हैं। चाहे केमिकल प्रोडक्ट्स हों या सूरज की रोशनी के ज्यादा संपर्क में रहने से बालों का प्राकृतिक रंग प्रभावित होता है और बाल सफेद दिखने लगते हैं। पहले आधे बाल सफेद दिखते हैं, फिर धीरे-धीरे पूरे सिर की जड़ें सफेद दिखने लगती हैं।

Hair Care

ऐसे में कुछ घरेलू उपायों की मदद से बालों के असमय सफेद होने की समस्या को दूर किया जा सकता है। यहां कुछ ऐसी पत्तियों के बारे में बताया जा रहा है जिनके इस्तेमाल से बालों का सफेदपन दूर हो जाता है और वे फिर से काले (Hair Care) दिखने लगते हैं। इन पत्तों का इस्तेमाल आसान भी है और किफायती भी। जानिए इन्हें बालों पर कैसे लगाना है।

सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय

Hair Care
Hair Care

करी पत्ते

समय से पहले सफेद हुए बालों को काला करने में करी पत्ता अद्भुत प्रभाव डालता है। इन पत्तियों में विटामिन बी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों के रंग को गहरा करने में मदद करते हैं। इसके अलावा इन पत्तियों में सेलेनियम, जिंक, आयोडीन और आयरन भी अच्छी मात्रा में होता है। इन पत्तियों को पीसकर हेयर मास्क की तरह बालों पर लगाया जा सकता है। अमीनो एसिड से भरपूर करी पत्ते को नारियल तेल में पकाकर तेल बनाएं।

अगर इस तेल को हफ्ते में 2 से 3 बार सिर पर लगाया जाए तो बालों के असमय सफेद होने की समस्या दूर हो जाती है और बालों को काला करने में मदद मिलती है। बालों को काला करने के लिए आप करी पत्ते को पीसकर पाउडर भी तैयार कर सकते हैं। इस पाउडर को नारियल के तेल और मेथी (Hair Care) के बीज के साथ पकाकर बालों पर लगाया जा सकता है। इस प्रकार प्रयोग करने से भी बाल काले हो जाते हैं।

Hair Care
Hair Care

मेहदी : Hair Care

बालों पर मेहंदी के पत्ते बहुत प्रचलन में हैं। मेहंदी की पत्तियों से बाल लाल न हो जाएं, इसके लिए मेहंदी की पत्तियों को पीसकर उसमें काली चाय या कॉफी मिलाएं। इस मिश्रण में एक चम्मच नारियल या सरसों का तेल भी मिला लें। आधे घंटे तक बालों में मेहंदी लगाए रखें और फिर सिर धो लें। अगर महीने में एक बार इसी तरह बालों पर मेहंदी लगाई जाए तो बाल काले होने लगते हैं।

यह भी जाने :- Skin Care Wrinkle Cure: चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के उपाय आसन उपचार, चेहरे पर आएगा निखार, अपनाएं ये 5 तरीके

Orange Fruit Benefits: दिल की समस्याओं और बुढ़ापे को दूर रखते हैं ये 4 केसरिया फल, जानें इनके कमाल के फायदे

 For Teeth Whitening: दांतों की पीली परत छुड़ा देंगी ये 6 चीजें, मोती की तरह जगमगा उठेंगे पूरे 32 दांत

Leave a Comment