Hair Growth Remedy: हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल सुंदर और स्वस्थ दिखें ! इसके लिए हम हर दिन नया हेयर केयर (Hair Care) रूटीन फॉलो करते हैं। वहीं बढ़ते प्रदूषण और गलत खान-पान के कारण भी हमारे बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि बालों को समय-समय पर उचित पोषण नहीं मिलता है, जिसके कारण हमारे बाल टूटने लगते हैं या पतले हो जाते हैं !
Hair Growth Remedy
वैसे तो बालों की देखभाल के लिए बाजार में आपको कई उत्पाद मिल जाएंगे, लेकिन इन उत्पादों को बनाते समय न जाने कितने तरह के रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है, जो बालों की खूबसूरती छीन सकते हैं ! इसलिए आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा (Hair Growth Remedy) बताने जा रहे हैं जो आपके बालों को पोषण देने में मदद करेगा, जो आपके बालों को बढ़ाने और चमक वापस लाने में मदद करेगा !
आवश्यक सामग्री
- एलोवेरा जेल
- प्याज का रस
प्याज के फायदे
प्याज के रस में सल्फर भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों को चमकदार और घना बनाने में मदद करता है ! इसमें मौजूद सल्फर के कारण यह बालों को पतला होने से रोकता है ! ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने के लिए भी प्याज बहुत फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व बालों को नमी प्रदान करने में मदद करता है !
एलोवेरा जेल के फायदे
एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो बालों को भरपूर पोषण देता है। एलोवेरा जेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो बालों को हर तरह के संक्रमण से बचाता है !
कैसे करे इस्तेमाल
- बालों को स्वस्थ (Hair Care Tips) बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को पीस लें और पिसे हुए प्याज को एक कपड़े में लपेट लें और इसमें मौजूद रस निकाल लें।
- एलोवेरा की पत्तियों को छीलकर उसका जेल निकाल लें और प्याज के रस में मिला लें।
- आप चाहें तो इसमें विटामिन-ई का कैप्सूल काटकर भी डाल सकते हैं।
- इन सभी चीजों को मिलाएं और स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक लगाएं।
- इसे करीब 15 से 20 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें।
- इसके बाद बालों को पानी की मदद से धो लें !
- अपने बालों को शैंपू और कंडीशनर से अच्छी तरह धोने के बाद आपको थोड़ा बदलाव नजर आएगा !
- इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार लगातार इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपके बाल घने और लंबे दिखने लगेंगे !
ये भी पढ़े :- Almonds Peels: बादाम भिगोए, खाए और छिलका फेंक दिया? अब ऐसा नहीं करना बहुत काम के हैं ये छिलके