Herbs For Hair: पतले बालों को कर देती हैं मोटा ये 3 हरी चीजें, जान लीजिए इनके नाम और इस्तेमाल का तरीका

Herbs For Hair: बालों की देखभाल के लिए कई चीजों को हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाया जाता है, लेकिन जड़ी-बूटियों का जो असर होता है वो शायद ही किसी और चीज में देखने को मिलता है। यहां भी उन्हीं चीजों का जिक्र किया जा रहा है जो बालों को झड़ने से रोकने (Herbs For Hair) और पतले बालों को घना बनाने में कारगर हैं। इन चीजों के इस्तेमाल से आपके बालों की कायापलट हो सकती है। सबसे अच्छी बात ये है कि इन्हें आज़माना बहुत आसान है और आपको ज़्यादा मेहनत (Health News) भी नहीं करनी पड़ती।

Herbs For Hair

आंवला हेयर टॉनिक

विटामिन सी से भरपूर आंवला बालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसे बालों पर लगाने से बालों को कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट मिलते हैं। इसके एंटीफंगल गुण स्कैल्प के स्वास्थ्य को अच्छा रखते हैं। बालों का झड़ना रोकने और बालों को घना बनाने के लिए आप आंवले का हेयर टॉनिक बनाकर (Health News) लगा सकते हैं।

इसे बनाने के लिए आंवले को काटकर 3 से 4 दिन तक सूखने के लिए रख दें। जब आंवला सूख जाए तो इसे पीसकर पाउडर बना लें। अब एक कटोरी में नारियल का तेल गर्म करें और इसमें एक चम्मच आंवला पाउडर मिलाएं। कुछ देर पकाएं और आंच से उतार लें। इस मिश्रण को ठंडा करके सिर पर लगाएं और कुछ देर बाद सिर धो लें। बाल घने होने (Herbs For Hair) लगेंगे। इसे आप हर दूसरे-तीसरे दिन लगा सकते हैं।

तुलसी बाल मास्क

तुलसी को बालों में लगाने के कई तरीके हैं, लेकिन सबसे आसान तरीका है हेयर मास्क बनाकर लगाना। एक मुट्ठी तुलसी के पत्तों को धोकर पीस लें। इसमें नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे बालों पर 45 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें। तुलसी के एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बालों के लिए बहुत अच्छे साबित (Health News) होते हैं।

मेंहदी का पानी

रोज़मेरी बालों के लिए बहुत अच्छी और असरदार जड़ी-बूटी मानी जाती है। इसके सेवन से बालों के विकास में मदद मिलती है। इसमें कारसोनिक होता है जो बालों को झड़ने से रोकने में कारगर है। बालों में रोजमेरी लगाने के लिए एक कटोरी पानी लें। इसमें रोजमेरी की पत्तियां डालकर उबालें। जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें और बालों पर छिड़कें (Herbs For Hair)। आपको अपने बालों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़े :- Teeth Whitening: पीले दांत कर रहे हैं आपके चेहरे की सुंदरता को कम, इन घरेलू नुस्खों से एकदम चमक जाएंगे

Strong Teeth: कम उम्र में ही हिलने लगे हैं दांत, तो कैल्शियम से भरपूर इन 5 चीजों को खाना कर दीजिए शुरू

Leave a Comment