Leaves For Hair Growth: बालों की देखभाल में कई तरह की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है ! अगर बालों की ठीक से देखभाल की जाए तो इससे बालों को बढ़ने और बेहतर बनाने में भी मदद मिल सकती है। बालों के लिए यहां बताई गई पत्तियां (Leaves For Hair Growth) अक्सर लोग घर के आंगन और बालकनी में लगाते हैं। ये पत्ते तुलसी के पत्ते हैं !
Leaves For Hair Growth
तुलसी के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं ! ये पत्तियां स्कैल्प को अच्छी कंडीशनिंग भी प्रदान करती हैं। इन पत्तियों का इस्तेमाल डैंड्रफ, फंगल इंफेक्शन और समय से पहले बालों के सफेद होने से छुटकारा दिलाने में भी मददगार है। यहां जानिए तुलसी का इस्तेमाल बालों (Hair Care) पर कैसे किया जा सकता है !
बाल बढ़ाने के लिए तुलसी : Tulsi For Hair Growth
तुलसी के फायदे पाने के लिए इसे हेयर मास्क (Hair Mask) के रूप में लगाया जा सकता है ! इस साधारण हेयर मास्क से भी बालों को कई फायदे होते हैं। हेयर मास्क बनाने के लिए तुलसी की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें ! इस पेस्ट को उंगलियों से रगड़कर स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे से 40 मिनट तक मास्क लगाने के बाद धो लें !
तुलसी और नारियल का दूध
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 6 से 7 तुलसी की पत्तियों (Leaves For Hair Growth) को पीस लें और इसमें 2 चम्मच नारियल का दूध मिलाएं। इस मिश्रण को सिर की जड़ों में लगाएं और पीस लें। आधे घंटे के बाद आपको अपना सिर धो लेना है। तुलसी के गुणों के अलावा यह मास्क बालों को नारियल के दूध के गुण भी देता है !
तुलसी और दही
बालों को बढ़ाने और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को दूर रखने के लिए तुलसी और दही का हेयर मास्क (Hair Mask) बनाकर लगाने से अच्छा फायदा मिलता है। एक कटोरी में 2 चम्मच दही डालें और इसमें एक मुट्ठी तुलसी की पत्तियां पीसकर मिला लें। इस पेस्ट को बालों (Hair Care) पर करीब 40 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें। इस हेयर पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में एक या दो बार कर सकते हैं !
ये भी पढ़े :- Healthy Drinks: 2-4 कप कॉफी पीकर भी नहीं मिटती थकान तो आज से ही पीना स्टार्ट करें ये 4 हेल्दी ड्रिंक्स