Morning Drinks For Glowing Skin: क्या आपके चेहरे में दाग धब्बे, झुर्रियां या मुंहासे है और आप इससे निजात पाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते है। लेकिन क्या आपको पता है जो भी हम सुबह अपनी ड्रिंक्स पीने (Morning Drinks For Glowing Skin) में शामिल करते गई उससे हमारे चेहरे और स्किन पर असर पड़ता है।
Morning Drinks For Glowing Skin
अगर आप अपनी ग्लोइंग और क्लियर स्किन चाहते है तो चलिए आज हम आपको बिना किसी खर्चे के स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के कुछ टिप्स बताते है इससे आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे। चलिए, जानते है –
वॉटर थेरेपी
अगर आप ग्लोइंग और क्लियर स्किन चाहते है तो इसके लिए आपको 2 से 3 लीटर पानी पीना चाहिए। इससे हमारी बॉडी डिहाइडरेट रहती है। और टॉक्सिक पदार्थो को बाहर निकाल चेहरे को साफ (Skin Care Tips) बनाती है। इससे हमारी स्किन मॉइश्चर भी रहती है।
ग्रीन टी
इससे आपकी स्किन को कई फायदे मिलते है और आपका फेस के एक्ने भी दूर हो जाएंगे। क्योंकि इस ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट के गुण और विटामिन ई पाएं जाते है इससे हमारी स्किन मॉइस्चराइज और ग्लोइंग (Morning Drinks For Glowing Skin) रहती है।
हल्दी दूध
हल्दी दूध हमारी स्किन के लिए बहुत ही अच्छा होता है इससे हमारी स्किन स्वस्थ होती है। हल्दी दूध में एंटीइंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं इससे स्किन की सुंदरता (Skin Care Tips) बढ़ती है। इसके लिए आपको हल्दी वाला गर्म दूध पीना चाहिए।
फ्रूट जूस
यदि आपकी स्किन काफी ड्राई, मुंहासे या फिर फाइन लाइंस है, तो आपको चुकंदर, गाजर, अनार जैसे फलों का जूस पीना काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा शकरकंदी, खीरा और टमाटर भी हमारे चेहरे के दाग धब्बों को मिटा सुंदर (Morning Drinks For Glowing Skin) बनाते है।
ये भी पढ़े :- Teeth Whitening Tips: सिर्फ 10 रुपये में पीले दांतों को चमकदार बनाएं, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
Pigmentation Home Remedy: रात में सोने से पहले लगाएं ये सीरम, काले दाग धब्बे होंगे 2 महीने में गायब