Pink Lips Home Remedies: आखिर कौन नहीं चाहता कि उसके होंठ गुलाबी हों, लेकिन अक्सर होंठों पर कटे-फटे और कालेपन के निशान नजर आ जाते हैं ! ऐसा कई कारणों से हो सकता है ! ज्यादा केमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल करने और होठों पर जीभ रखने से भी होंठ काले (Dark Lips) हो जाते हैं।
Pink Lips Home Remedies
अगर आप भी इस समस्या से पीड़ित हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके लिए एक ऐसा नुस्खा बताया जा रहा है जो होंठों को गुलाबी बनाने (Pink Lips Home Remedies) में कारगर साबित होता है। इस नुस्खे को आजमाने के लिए आपको सरसों के तेल की जरूरत पड़ेगी ! जानिए कौनसा है यह कमाल का नुस्खा !
गुलाबी होंठ पाने के घरेलू नुस्खे
होठों का कालापन दूर करने और गुलाबी होंठ पाने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। सरसों के तेल में कई पोषक तत्व और खनिज होते हैं जो होठों के घावों को भी ठीक करते हैं और होठों को चमकदार और मुलायम बनाते हैं !
सरसों के तेल (Mustard Oil) में शहद मिलाकर होठों पर लगाएं ! अब इस मिश्रण को होठों पर मलें और कुछ देर तक होठों पर रखने के बाद धो लें। सरसों के तेल में शहद मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है !
ये टिप्स भी आएंगे काम
- घरेलू चीजों से होंठ गुलाबी करने के कुछ अन्य टिप्स भी काम आ सकते हैं। चुकंदर का एक छोटा टुकड़ा लें और उसे कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें ! चुकंदर के रस को रुई की मदद से होठों पर लगाया जा सकता है !
- एलोवेरा जेल में शहद मिलाकर लगाने से भी होठों पर अच्छा असर देखा जा सकता है। यह घरेलू उपाय होठों में नमी लाता है और फटे होठों की समस्या भी दूर करता है !
- दूध में गुलाब की पंखुड़ियां या गुलाब जल मिलाकर भी लगाया जा सकता है ! इस तरह सुबह-शाम दूध का इस्तेमाल करने से होठों (Lips) पर अच्छा असर पड़ता है !
ये भी पढ़े :- LifeStyle News: फेस के ओपन पोर्स के लिए अपनाएं ये टिप्स, आएगा ग्लो