Skin Care Tips: ओपन पोर्स छीन रहे हैं चेहरे का निखार, अपनाएं ये आसान उपाय

Skin Care Tips: ओपन पोर्स चेहरे के खुले रोमछिद्रों को कहते हैं, जो त्वचा पर छोटे-छोटे गड्ढों की तरह दिखाई देते हैं ! गर्मियों में ओपन पोर्स (Open Pores) की समस्या अधिक देखने को मिलती है। चेहरे पर नजर आने वाले ये छोटे-छोटे गड्ढे चेहरे की खूबसूरती छीनने का काम करते हैं ! इतना ही नहीं, चेहरे (Face) पर इन खुले रोमछिद्रों की मौजूदगी से व्यक्ति बदसूरत दिखता है, जिसके कारण वह घर से बाहर निकलने और लोगों के सामने आने से कतराते हैं। चेहरे पर ये खुले रोमछिद्र किसी लड़की या लड़के किसी के भी हो सकते हैं !

Skin Care Tips

Skin Care Tips

ओपन पोर्स (Open Pores) की समस्या से बचने के लिए आज हम आपके लिए कुछ खास उपाय लेकर आए हैं ! इसके रोजाना इस्तेमाल से आप ओपन पोर्स की समस्या (Skin Care Tips) से छुटकारा पा सकेंगे !

  • पोर्स की रोजाना करें सफाई
  • एक्सफोलिएट करें
  • फेस मास्क का प्रयोग करें
  • बर्फ के टुकड़े का प्रयोग करें

चेहरे पर खुले पोर्स के कारण

  1. उम्र बढ़ना – बढ़ती उम्र के कारण त्वचा अपनी लोच खोने लगती है, जिससे रोमछिद्र दिखाई देने लगते हैं !
  2. तैलीय त्वचा – तैलीय त्वचा के कारण आपके रोमछिद्रों में अशुद्धियाँ जमा हो जाती हैं, जिससे रोमछिद्र दिखाई देने लगते हैं।
  3. हार्मोन – यौवन, मासिक धर्म और गर्भावस्था के कारण होने वाले हार्मोनल परिवर्तनों के कारण रोमछिद्र बड़े होने लगते हैं !
  4. धूप में रहना – धूप में अधिक रहने से त्वचा के नीचे के ऊतक सिकुड़ जाते हैं, जिससे रोमछिद्र (Pores) अधिक दिखाई देने लगते हैं !इससे चेहरे में कोलेजन, पानी और इलास्टिन के स्तर की मात्रा कम हो जाती है जिससे रोमछिद्र चौड़े होने का मार्ग प्रशस्त होता है !
  5. बाल – अगर चेहरे (Beauty Tips) पर घने बाल हैं और त्वचा मोटी या तैलीय है तो आप बढ़े हुए रोमछिद्रों से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं !

खुले रोमछिद्रों को हटाने के घरेलू उपाय

खीरे के टुकड़े रोजाना चेहरे पर मल सकते हैं ! आप खीरे का पेस्ट बनाकर रोजाना रूई की मदद से चेहरे (Beauty Tips) पर लगा सकते हैं। इसके साथ ही टी बैग को ठंडे पानी में डुबोकर छोड़ दें ! इसे रोजाना रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं !

ये भी पढ़े :- Monsoon Diet: बारिश के मौसम में खाने की इन चीज़ों को थाली से कर दें दूर, वरना सेहत को हो जाएगा बड़ा खतरा

Alum Benefits: फि‍टकरी के ऐसे फायदे जिन्हें जानकर दूर हो जाएंगी आपकी सारी शिकायतें, सेहत के लिए रामबाण इलाज

Leave a Comment