Tanning Removal Soap: टैनिंग होने पर त्वचा पर कालेपन की परत जम जाती है। खासकर गर्मियों के मौसम में सूरज की हानिकारक किरणें त्वचा को झुलसा देती हैं जिससे टैनिंग हो जाती है। शरीर का जो भी हिस्सा सूरज की चपेट में आता है टैनिंग का शिकार हो जाता है। ज्यादातर चेहरे के अलावा हाथों और पैरों पर टैनिंग (Tanning Removal Soap) दिखती है।
Tanning Removal Soap
ऐसे में इस टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए घर पर ही टैनिंग हटाने वाला साबुन बनाया जा सकता है। इस साबुन को बनाने का तरीका इंस्टाग्राम पर इंफ्लुएंसर प्रभकीरत कौर ने शेयर किया है। सोप बेस (Tanning Removal Soap) के अलावा घर की किन चीजों से इस साबुन को तैयार किया जाता है, जानिए यहां…
टैनिंग हटाने के लिए होममेड साबुन
टैनिंग कम करने के लिए इस साबुन को तैयार किया जा सकता है। साबुन बनाने के लिए कोई भी सोप बेस या क्लियर साबुन ले लें। इसे डबल बॉयलर पर पिघलाएं। अब इसमें पिसी हुई कॉफी, लाल मसूर की दाल, आटा और नींबू का रस डालकर मिक्स करें। बस तैयार है आपका सोप। इसे साबुन के मोल्ड में डालें और जमाने रख दें। इस साबुन से नहाने पर टैनिंग कम होने लगती है और स्किन निखरती है सो अलग। रोजाना इस्तेमाल करने पर स्किन (Tanning Removal Soap) की अच्छी क्लेंजिंग हो जाती है।
ये नुस्खे भी आएंगे काम : Tanning Removal Soap
- दही और बेसन को साथ मिलाकर टैनिंग हटाने वाले पैक बनाया जा सकता है। एक चम्मच बेसन और आधा कप दही को साथ मिलाकर इस पेस्ट को तैयार करें। हाथ-पैरों पर लगाएं और 20 मिनट रखने के बाद धोकर हटा लें। टैनिंग कम होने में असर दिखता है।
- टमाटर का रस भी टैनिंग कम करने में असरदार होता है। इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन को डैमेज से भी बचाते हैं। टमाटर के रस को जस का तस ही हाथ-पैरों के टैनिंग (Tanning Removal Soap) वाले हिस्से पर मलें और 15 से 20 मिनट रखने के बाद धोकर हटा लें।
- हल्दी (Turmeric) और दही को मिलाकर टैनिंग पर लगाया जा सकता है। इससे टैनिंग कम होती है। इस पेस्ट को 20 मिनट लगाकर रखें और धोकर हटा लें। हफ्ते में 3 से 4 बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है।
- आलू के ब्लीचिंग गुण भी टैनिंग कम करने में असर दिखाते हैं। आलू को घिसकर उसका रस निकालें और फिर हाथ-पैरों पर लगाकर कुछ देर रखें। त्वचा पर कुछ दिन इस्तेमाल करने पर (Tanning Removal Soap) असर दिखने लगता है।
यह भी पढ़े :- Skin Care: स्किन एक्सपर्ट ने बताया ग्लास स्किन पाने के लिए अलसी के बीजों का कैसे करें सही से इस्तेमाल