Teeth Whitening: पीले दांत कर रहे हैं आपके चेहरे की सुंदरता को कम, इन घरेलू नुस्खों से एकदम चमक जाएंगे

Teeth Whitening: जब आप किसी से बात करते हैं तो उनका ध्यान सबसे पहले आपके दांतों पर जाता है। ऐसे में कई बार पीले दांतों के कारण आपको शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है। इससे ना सिर्फ आत्मविश्वास कम होता है बल्कि आपके चेहरे की खूबसूरती पर भी असर पड़ता है। समय के साथ दांतों का पीला पड़ना (Teeth Whitening) काफी आम बात है। लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जो आपके दांतों को शीशे की तरह चमका देंगे।

Teeth Whitening

मोती जैसे सफ़ेद दांतों के लिए ये 5 घरेलू उपचार आज़माएँ

दातुन

अगर आप सुबह उठकर ब्रश की जगह टूथब्रश से दांत साफ करेंगे तो काफी फायदा होगा। इससे मसूड़े और दांत मजबूत होते हैं और दांतों का पीलापन भी दूर होता है। नीम का दातुन सबसे (Health News) अच्छा विकल्प है।

नींबू और संतरे का छिलका

नींबू और संतरा विटामिन सी से भरपूर फल हैं। इनके छिलकों में पाया जाने वाला रस बहुत फायदेमंद होता है। अगर आप इनके छिलकों को अपने दांतों पर रगड़ेंगे या हफ्ते में 2 से 3 बार चबाएंगे तो जल्द ही आपके दांत शीशे की तरह सफेद (Teeth Whitening) चमकने लगेंगे।

सरसों का तेल और नींबू

अगर नींबू और सरसों का तेल मिलाकर पीले दांतों पर लगाया जाए तो फर्क देखा जा सकता है। दोनों को एक साथ इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच नमक में थोड़ा सा सरसों का तेल और नींबू का रस मिलाएं. इसे अच्छे से पेस्ट बनाकर अपने दांतों (Health News) पर लगाएं और ब्रश करें। ऐसा हफ्ते में 3 से 4 बार करें।

सरसों का तेल और सेंधा नमक

सेंधा नमक आयरन, आयोडीन, पोटैशियम जैसे तत्वों से भरपूर होता है। इससे दांतों का पीलापन और पायरिया की समस्या खत्म हो सकती है। थोड़े से सरसों के तेल में सेंधा नमक मिलाकर रोजाना दांतों पर मलने से कुछ ही दिनों में आपको (Teeth Whitening) फर्क नजर आने लगेगा।

तेजपत्ता

हर किसी की रसोई में आसानी से मिलने वाला तेज पत्ता भी पीले दांतों को सफेद (Health News) करने में कारगर साबित हो सकता है। दांतों पर इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले तेज पत्ते को अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे अपने दांतों पर रगड़ें।

ये भी पढ़े :- Strong Teeth: कम उम्र में ही हिलने लगे हैं दांत, तो कैल्शियम से भरपूर इन 5 चीजों को खाना कर दीजिए शुरू

Weight Loss Tips: वजन घटाने के लिए रोजाना खाएं ये 6 ड्राई फ्रूट्स, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर

Leave a Comment