Toothache: बस ये एक छोटा सा करना है काम, दांत के दर्द, पीलेपन और कीड़े से मिलेगा छुटकारा

Toothache: दांत दर्द इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके दांतों या मसूड़ों में कोई समस्या है। अगर आपके दांत में दर्द है तो यह पता लगाना जरूरी है कि आपकी समस्या की जड़ क्या है, तभी आप यह तय कर सकते हैं कि इससे कैसे राहत मिलेगी। वहीं, अगर दांत दर्द 1 या 2 दिन से ज्यादा रहता है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है। नहीं तो आप यहां बताए गए उपायों से भी राहत (Toothache) पा सकते हैं।

Toothache

दांत दर्द से कैसे पाएं राहत

अगर आपके दांतों में कैविटी है, दांतों में पीलापन (Toothache) है या दर्द रहता है तो आपको 1 चुटकी फिटकरी, 2 चुटकी सेंधा नमक और 2 लौंग लेकर 1 गिलास पानी में उबालना है। जब यह अच्छे से उबल जाए तो इसे छानकर गरारे करें। इससे आपको दर्द और पायरिया की समस्या से राहत मिल सकती है।

अगर आप सिर्फ लौंग के तेल का सेवन करते हैं या साबुत लौंग खाते हैं तो आपको दांत दर्द से राहत मिलेगी। लौंग को प्राकृतिक माउथ फ्रेशनर माना जाता है। यह मुंह से आने वाली दुर्गंध को भी दूर करता है।

यह है कामगार उपाय : Toothache

इसके अलावा अकरकरा के फूल से भी आप दांत दर्द से राहत पा सकते हैं। बस इसे उस दांत पर रखें जिसमें दर्द हो रहा हो। इस फूल को रखने के एक मिनट बाद ही आपको राहत महसूस होगी। इतना ही नहीं यह फूल दांतों (Toothache) में लगे कीड़ों को भी जड़ से खत्म कर देता है। साथ ही गले की खराश में भी यह औषधि कारगर है।

यह भी जाने :- Cumin Benefits For Stomach: पेट के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जीरा, जानिए इसके 7 मुख्य कारण

Almond Leaves Benefits: इन 3 समस्याओं को दूर करने में मददगार हैं बादाम की पत्तियां, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Milk With Banana Health Benfits: इन 4 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है सुबह खाली पेट केला और दूध का सेवन

Leave a Comment