Wrinkles Home Remedies: झुर्रियों का परमानेंट उपचार है चावल से तैयार ये क्रीम, मिनटों में कर सकते हैं तैयार

Wrinkles Home Remedies: हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा बेदाग और चमकदार हो। इसके लिए महिलाएं हजारों रुपए खर्च करने से भी नहीं कतराती हैं। लेकिन कई बार बाजार में मिलने वाले ये स्किन केयर प्रोडक्ट्स त्वचा को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा देते हैं। और इसका कारण इसमें पाए जाने वाले रसायन हैं। जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में अच्छी त्वचा पाने के लिए घरेलू उपाय ज्यादा फायदेमंद (Wrinkles Home Remedies) माने जाते हैं।

Wrinkles Home Remedies

आज हम आपको चावल के इस्तेमाल से त्वचा को स्वस्थ, चमकदार और झुर्रियों से छुटकारा पाने का नुस्खा बताएंगे। जी हां, बढ़ती उम्र का असर सबसे पहले चेहरे पर दिखता है। ऐसे में हम आपको झुर्रियों को कम करने के लिए चावल से बनी एंटी-एजिंग क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी झुर्रियों को पूरी तरह से गायब करने में मदद कर सकती है। इसे बनाने की विधि भी बेहद आसान है। तो आइये जानते हैं इसे कैसे बनाया जाता है।

झुर्रियां दूर करने के लिए चावल के पानी का घरेलू नुस्खे

दरअसल, चावल के पानी में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स होते हैं। जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं और बढ़ते डिहाइड्रेशन को भी कम करते हैं। रोजाना चावल के पानी का इस्तेमाल करने से झुर्रियां कम हो सकती हैं।

DIY एंटी रिंकल क्रीम कैसे तैयार करें

सप्ताह में दो बार बालों में प्याज और नारियल के तेल से बना हेयर ऑयल (Wrinkles Home Remedies) लगाएं, इससे कमर के नीचे तक बाल लंबे होने में मदद मिलेगी।

एंटी रिंकल क्रीम बनाने के लिए आपको चाहिए-

  • चावल आधा कप
  • आधा चम्मच बादाम का तेल
  • आधा चम्मच एलोवेरा जेल
  • अलसी के बीज 2 बड़े चम्मच

बनाने की विधि

इस एंटी-रिंकल क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले चावल को रात भर पानी में भिगो दें। इसके बाद सुबह चावल को पानी के साथ ग्राइंडर में डालकर पीस लें। अब इसे मलमल के कपड़े से छानकर पानी अलग कर लें। इस चावल के पानी को एक बोतल में भर लें अब दो चम्मच अलसी में पानी मिलाएं और इसे गैस पर तब तक गर्म करें (Wrinkles Home Remedies) जब तक यह जेल न बन जाए।

अब इसे ठंडा होने पर एक बर्तन में 3 चम्मच चावल का पानी और समान मात्रा में अलसी का जेल डालकर मिलाएं। इसके बाद इसमें आधा चम्मच एलोवेरा जेल और आधा चम्मच बादाम का तेल डालकर मिलाएं। आपकी एंटी रिंकल क्रीम तैयार है। इस क्रीम को किसी कांच के कंटेनर में भरकर रख लें।

कैसे करें अप्लाई

इस क्रीम को आप दिन में दो बार चेहरे और गर्दन पर लगा सकते हैं। इस DIY क्रीम से चेहरे पर आने वाली झुर्रियों (Wrinkles Home Remedies) से बचा जा सकता है।

यह भी जाने :- Summer Diet: गर्मियों में क्या खाएं और क्या न खाएं, आइए जाने इसके बारे में विस्तार से

Facial at Home: पार्लर जैसा फेशियल घर पर कैसे करें? शहनाज हुसैन ने बताया घरेलू चीजों से फेशियल कैसे करें

Oats For Weight Gain: दुबलापन दूर करने के लिए ओट्स को इस तरीके से खाना शुरू करें, कुछ दिनों में दिखेगा फर्क

Leave a Comment