Yellow Teeth Home Remedies: आपकी मुस्कान आपकी सुंदरता और आत्मविश्वास को बढ़ाने और बढ़ाने में मदद करती है। लेकिन ये मुस्कान तभी अच्छी लगती है जब आपके दांत मोतियों जैसे चमकदार हों। जब मुस्कुराते समय पीले दांत दिखाई देते हैं तो यह न सिर्फ सामने वाले को बुरे लगते हैं बल्कि आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी कम कर सकते हैं। आपको बता दें कि जब दांतों पर प्लाक और टार्टर (Yellow Teeth Home Remedies) जमा होने लगता है तो यह न सिर्फ देखने में खराब लगता है बल्कि सांसों से दुर्गंध भी आ सकती है।
Yellow Teeth Home Remedies
आपको बता दें कि कई लोग दोनों वक्त ब्रश करते हैं लेकिन इसके बावजूद उनके दांत साफ नहीं हो पाते हैं। एक बार दांतों पर पीली परत जम जाए तो उसे सिर्फ ब्रश करके हटाना मुश्किल हो जाता है। आपको बता दें कि दांतों के पीलेपन के और भी कई कारण हो सकते हैं जैसे ठीक से ब्रश न करना, धूम्रपान करना या आनुवंशिक कारण।
इसके अलावा पानी की कमी भी इसका कारण हो सकती है। वैसे आप अपने दांतों की सफाई के लिए डेंटिस्ट के पास भी जा सकते हैं। बाजार में उपलब्ध कई टूथपेस्ट दांतों को साफ करने का दावा करते हैं, लेकिन उनके परिणाम क्या होंगे, इसे लेकर भ्रम है। वहीं, डेंटिस्ट से दांत साफ कराना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने दांतों को साफ करने के लिए घरेलू उपायों की मदद लें। आप अपने दांतों (Yellow Teeth Home Remedies) से टार्टर साफ करने के लिए इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पीली परत हटाने का घरेलू उपाय : Yellow Teeth Home Remedies
अदरक का रस और नमक
दांतों पर जमी पीली परत को हटाने के लिए आप अदरक के रस और नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अदरक में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो आपके दांतों को साफ करने में मदद कर सकते हैं। वहीं, दांतों पर जमी गंदगी को साफ करने में भी नमक फायदेमंद होता है। इसके लिए अदरक के रस में नमक मिलाकर अपने दांतों (Yellow Teeth Home Remedies) पर लगाएं और रगड़ें। ऐसा दिन में एक बार चार सप्ताह तक करें। इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप अपने दांतों की सेहत बरकरार रख सकते हैं और टार्टर की समस्या से बच सकते हैं।
यह भी जाने :- Healthy Diet: इस एक चीज को डाइट में शामिल करने से मिलते हैं गजब के फायदे, दिल से लेकर दिमाग तक मिलेगा लाभ
Weight Loss Diet: बाहर निकली तोंद को अंदर करने में मदद कर सकती है ये सफेद चीज, जाने यहाँ
Home Remedies for Black Lips: सोते समय होठों पर लगाएं ये चीज, महीनेभर में पिंक हो सकते हैं लिप्स